बस्ती: दुबौलिया ब्लाक की तीन गोशालाओं का संयुक्त निदेशक डा.विद्या भूषण सिंह ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। जिम्मेदारों से कहा कि लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है।
मसहा, सेवई परसन, सिहाराजा गांव की गोशालाओं का निरीक्षण कर कर्मचारियों से पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। पशुओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। सफाई की जाए। गोशाला के चारो तरफ जालियां लगाई जाएं। पशुओं के लिए चारे की पूर्ण व्यवस्था के साथ टैगिग होनी चाहिए। प्रभारी पशुचिकित्सा अधिकारी चिलमा के डा.खिलाड़ी शंकर चौधरी , ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में गो तस्करी में संलिप्त वाहन को पुलिस ने बरामद कर कब्जे में ले लिया है। इस मामले में वाल्टरगंज थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित एक मामला वाहन संख्या यूपी 51 एटी 1670 पिकअप पर दर्ज है। इसकी तलाश महीनों से थी। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव में सड़क के किनारे मुकदमे से संबंधित वाहन खड़े होने की जानकारी मिली और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त पहले ही जेल जा चुके हैं।