बस्ती- जिले के शहर कोतवाली के भैंसहिया के पास बुधवार की रात को पुलिस मुठभेड़ में एक पचास हजार रुपए का ईनामी बदमाश मंगल पाण्डेय गोली लगने के बाद घायल
होने पर गिरफ्तार हो गया। घायल बदमाश की शिनाख्त पुलिस ने जिले में अपराध की दुनिया में चर्चित धोनी तिवारी गैंग के सदस्य के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश मंगल को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि नागरिकता ऐक्ट के विरोध-प्रदर्शन को लेकर अवांछित तत्वों की चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवाल यह बदमाश पुलिस के रोकने पर भागने लगा। पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो लालगंज थानाध्यक्ष पर उसने फायर झोंक दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वाट की मदद से उसे महुली रोड पर डारीडीहा से आगे भैंसहिया के पास इस बदमाश को पुलिस टीम ने घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी के बाद इस बदमाश ने स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा पर गोली चला दी,जिससे वह घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश पर फायर करके घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मंगल पाण्डेय पर बस्ती और इलाहाबाद में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।