गनेशपुर में मनरेगा , आवास , शौचालय में भ्रष्टाचार 


बस्ती  -शहर से सटी बड़ी ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है । यहां मनरेगा से लेकर आवास और शौचालय में नियमों को ताक पर रखकर अवैध कमाई का जरिया बना लिया गया है ।
    जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत करीब पांच सौ लोगों का मनरेगा खाता पूर्वांचल बैंक गनेशपुर में है । इन खाताधारकों के नाम से फर्जी कार्य दिखाकर धन की निकासी करके खातेधारक को मात्र तीन सौ रूपये प्रति माह के हिसाब से देकर बाकी धन डकार लिया जा रहा है । ऐसा करने वाले प्रधान के खास आदमी बताए जाते हैं । जानकारों की मानें तो शौचालय एक - एक घर में तीन - तीन बार दिया गया है और जो लोग वास्तविक पात्र हैं उन्हें आज तक नहीं मिल पाया । यही स्थिति आवास की भी है । एक - एक घर में दो - दो बार आवास दिया जा चुका है । इतना ही नहीं प्रति आवास बीस से पचीस हजार रूपये की अवैध वसूली की जा रही है । आरोप है कि जो व्यक्ति पहले पैसा नहीं देता है , उसका नाम सूची में नहीं दिया जाता । इसके साथ ही पात्रों को न देकर चहेतों को चहेतों को दिया जा रहा है । ग्रामीणों का मानना है कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जाय , तो सच्चाई के रूप में चौंकाने वाले मामले सामने आएंगे ।