मुजेहना /गोण्डा -थाना क्षेत्र धानेपुर के एक गाँव मे विकास कार्यो की जांच करने गयी जिला स्तरीय टीम पर हमला चलें ईट पत्थर प्रधान समर्थकों ने शिकायत कर्ताओ के ऊपर की फायरिंग जांच टीम बैरक वापस थाने पर पडी तहरीर मुकदमा दर्ज नहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
थाना क्षेत्र धानेपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गूंगीदेई निवासी मनीष सिंह ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर विगत दो नवंबर व 22 नवंबर को गांव में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्य इंटर लॉकिंग व 10 सौर ऊर्जा में धांधली करने का आरोप लगाया था।इस पर डीएम ने संज्ञान में लेते हुए सहायक निदेशक बचत व खंड विकास अधिकारी इटियाथोक को जांच अधिकारी नामित करते हुए उपरोक्त ग्राम पंचायत में जाकर जांच करने के लिए भेजा था। बुधवार को जांच अधिकारियों के गांव में पहुंचते ही बवाल हो गया। सूचना है कि इस दौरान ईंट पत्थर चले व फायरिंग भी हुई।शिकायत कर्ता मनीष सिंह का आरोप है कि विपक्षी रघुवर दयाल सिंह व कुंवर यशवीर सिंह पुत्र गण उत्तरी सिंह, नवीन कुमार सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह ने उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की।
मनीष सिंह ने थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि जांच टीम के साथ प्रधान पक्ष के कुछ लोगों ने अभद्रता करने की कोशिश की थी,किन्तु अधिकारियों ने इस सम्बंध में अब तक कोई तहरीर नहीं दिया है। उनके मोबाइल भी बंद हैं।
शिकायतकर्ता की तरफ से अवश्य एक तहरीर मिली है,जिस पर जांचोपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने फायरिंग की घटना से साफ इंकार किया है ।