कोचिंग पढ़ने गया छात्र गायब, परिजनों नें दी पुलिस को सूचना


बस्ती (गौर )। जनपद के गौर थाना अंतर्गत रेहरवा परासडीह का छात्र सिकंदर पुत्र सत्यनारायण गुप्ता, चंद्रभान सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक दीपक सिंह से कोचिंग पढ़ता है प्रतिदिन की भांति कोचिंग पढ़ने गया था परंतु देर शाम तक घर न लौटने के इधर-उधर खोज कर काफी परेशान हुए । शाम होने पर परिजन सभी जगह पता करने लगे। तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी । परिजनों ने बताया कि कोचिंग चलाने वाले अध्यापक से बात की गई तो उन्होंने कहा आज मै कोचिंग पढ़ाने नही आया हूँ । जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पुलिस व घर वाले दोनों बच्चे की तलाश कर रहे हैं।