बस्ती (हरैया)उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय कार्यकरणी के आवाहन पर 10 दिसम्बर को तहसील हर्रैया में लेखपाल संघ की जायज मांगों को न माने जाने के कारण लेखपालों ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया । धरने की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव ने किया तथा संचालन तहसील मंत्री अजय राज सिंह ने किया।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अपनी वर्षो से चली आ रही जायज मांगों जैसे एसीपी विसंगति,भत्ता,ग्रेड पे का उच्चीकरण,राजस्व उपनिरीक्षक नियमावली पदनाम परिवर्तन आदि को लेकर 5 नबम्बर से 5 दिसम्बर तक सांकेतिक आन्दोलन किया लेकिन सरकार कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर संवेदनशील नहीं दिखी। संगठन के साथ न तो वार्ता हुई न ही आंदोलन को समाप्त कराने के लिए कोई पहल हुई ,मजबूर होकर आज 10 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए।
लेखपालों का यह आंदोलन विभिन्न चरणों से होते हुए आज सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गया। लेखपाल पद पर कार्यरत रहते हुए 36 साल की सेवा के बाद भी लेखपाल के पद से ही रिटायर हो रहा है।
उन्होंने कहा इस व्यवस्था को बदलना होगा,प्रमोशन के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने होंगे, राजस्व निरीक्षक के नए पदों का सृजन किया जाना चाहिए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में में रात दिन काम किया गया परन्तु अन्य राज्यों की भांति 18 रुपये प्रति खाता/ किसान की दर से भुगतान नहीं किया गया,
हमारी विभिन्न मांगें जिसमें ACP विसंगति दूर किया जाय,ग्रेड पे 2800 लागू किया जाय,100 रुपये मासिक मिलने वाली यात्रा भत्ता की जगह मोटरसायकिल भत्ता दिया जाय,पदनाम परिवर्तन करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक किया जाय,राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को लागू किया जाय,पेंशन विशनगति दूर किया जाय,राजस्व निरीक्षक के नए पदों का सृजन किया जाय।
धरने में जिला संगठन मंत्री रविन्द्र यादव,पूर्व संगठन मंत्री पवन मिश्रा व सूर्य प्रकाश वीरेंद्र प्रताप मौर्य,वेद प्रकाश चौधरी,अनिल कुमार चौधरी, राजित राम,महेंद्र सिंह,
धीरेंद्र सिंह,मुकेश कसौधन,संजय कुमार,भूपेंद्र दूबे,अजीत कुमार,छोटेलाल,प्रमोद कुमार सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।