नवगत थानाध्यक्ष धानेपुर ने कमान सभालते ही क्षेत्र का किया भ्रमण

गोण्डा। जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र में नवगत थानाध्यक्ष धानेपुर ने कमान सभालते ही क्षेत्र का भ्रमण किया। क्षेत्र के बैको,का  सघन निरीक्षण किया।  बैक परिसर मे बेतरतीब बिना नम्बर खडी 4 मोटर साइकिलो को थाने भेजवाया। आज नवगत थानाध्यक्ष धानेपुर संतोष कुमार तिवारी ने कमान सभालते ही दलबल के साथ क्षेत्र भ्रमण किया।  भ्रमण के दौरान बग्गी रोड बाजार स्थित इलाहाबाद बैक शाखा मतवरिया का निरीक्षण के दौरान बैक का सीसी टीवी कैमरा,शायरन जमा निकासी कैश काउन्टर आदि जिसमे बैक मे लगा कैमरा साफ फुटेज फोटो नही दे रहा था तथा बैक परिसर के बाहर कैमरा उचित तौर पर फुटेज नही ले रहा था जिसपर  बैक कर्मियो से चेतावनी भरे लहाजे मे कहा तत्काल कैमरा सही कराये। बैक शायरन हमेशा चेक करते रहे। आपात स्थिति मे बजे। उसके पश्चात बैक परिसर मे बिना नम्बर की एक मोटर साइकिल मिली जिसे थाने भिजवाया। इसी तरह प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैक का निरीक्षण किया। वहा भी सीसी टीवी कैमरा सही ढग से काम नही कर रहा था व बैक परिसर बाहर नही लगा था जिसपर कैमरा लगवाने के लिए कहा। बताया सबसे बडी रक्षा सुरक्षा का सहयोगी कैमरा है । जो हमेशा चलता रहना चाहिय फिर ग्राहको से कहा आप लोग किसी अपरचित को पासबुक ना दिखाये और ना उससे जमा निकासी फार्म। वहा भी एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के मिली जिसे थाने भिजवाया। मौजुद लोगो से कहा बैक परिसर अथवा दुकानो कही भी यदि बिना नम्बर  अन्य प्रदेशो की गाडी मिले तो फौरन सुचित करे। क्योकि बिना नम्बर की गाडिया अक्सर लुट छिनैती जैसी घटनाओ मे प्रयोग की जाती है। इस लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। गाव कस्बा का लिया टोह व जनता के रुबरु होकर परिचय लेते हुये कहा आप सभी लोग पुलिस की सहायता करे। बिना आपके सहयोग से हम कुछ नही कर पायेगे  क्षेत्र मे शान्ति सुरक्षा  बनाये रखे।