बस्ती सदर तहसील में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव समेत सैकड़ो सपाइयों को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और सपाइयों में झड़प भी हुई।
आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नागरिक संशोधन बिल, नारी सुरक्षा, किसानों के मुद्दो समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर सपाई सदर तहसील में धरने पर बैठे थे, जनपद में धारा 144 लागू होने के बाद भी सपाई धरने पर बैठ गए, जिस पर जिला प्रशासन ने धरने को समाप्त करवाने के लिए सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के दौरान सपाइयों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ो सपाइयों को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणाा ने बताया कि सभी संगठनों को बता दिया गया था की जनपद में धारा 144 लागू है, जिससे कोई भी रैली, धरना प्रदर्शन नहीं कर सकता है, इसके बावजूद सपा के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया, उनके खिलाफ धारा 144 के उलंघन की कार्रवाई की जा रही है और शांति भंग में चालान किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभूषण मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राज कपूर यादव, सुमन सिंह, बृजेश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।