लखीमपुर खीरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी की प्रभारी सचिव/सिविल जज (व0प्र0) श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश शिव शंकर प्रसाद के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर खीरी द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर, लखीमपुर खीरी में तथा जनपद की तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने-अपने तहसील परिसर में 14 दिसम्बर 2019 को ''राष्ट्रीय लोक अदालत'' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर,लखीमपुर-खीरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खीरी के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश शिव शंकर प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्र्यापण कर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात जनपद की विभिन्न बैको द्वारा प्री-लिटी0 वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय परिसर में लगाये गये पण्डाल/स्टालों का अन्य न्यायिक अधिकारी गण के साथ निरीक्षण कर किया गया।
तत्पश्चात इस अवसर पर वादों के निस्तारण का कार्य प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न न्यायिक अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रीलिटीगेशन एवं विभिन्न प्रकार के लम्बित कुल 6947 वाद आपसी सुलह समझौते/संस्वीकृति के आधार पर निस्तारित किये गये तथा निस्तारित 35 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में रू0 10015000-00 बतौर प्रतिकर के रूप में पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये एवं निस्तारित 1922 फौजदारी वादों में रू0 571460-00 अर्थदण्ड वसूल हुआ।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश शिव शंकर प्रसाद के न्यायालय में निस्तारित 41 वादों में से फौजदारी के निस्तारित 09 वादों में रू0 6500-00 अर्थदण्ड वसूला गया व दीवानी के 20 वाद निस्तारित हुए एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 12 वादों में रू0 3334000-00 बतौर प्रतिकर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये। कुलदीप सक्सेना, अपर जिला जज-प्रथम के न्यायालय में निस्तारित 19 वादों में से फौजदारी के निस्तारित 04 वाद व दीवानी के 11 वाद निस्तारित हुए एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 04 वाद में रू0 1240000-00 बतौर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये। शाम कुमार अपर जिला जज-द्वितीय के न्यायालय में निस्तारित 55 वादों में से फौजदारी के 41 वादोें में रू0 500-00 अर्थदण्ड वसूला गया व दीवानी के 11 वाद निस्तारित हुए एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 3 वादों में 976000-00 बतौर प्रतिकर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये। प्रवीण कुमार सिंह अपर जिला जज-तृतीय के न्यायालय में निस्तारित 27 वादों मे से दीवानी के 23 वाद निस्तारित हुए तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 04 वादों में 6,70,000-00 बतौर प्रतिकर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये। निर्मल चन्द्र सेमवाल, अपर जिला जज-चतुर्थ/विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में निस्तारित 12 वादों में से दीवानी के 11 वाद निस्तारित हुए एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 01 वाद में रू0 3,00,000-00 बतौर प्रतिकर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये। राजेश कुमार प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय में वैवाहिक/भरण पोषण सम्बन्धी पति-पत्नी के 05 वाद निस्तारित हुए। पवन कुमार शुक्ला, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-प्रथम के न्यायालय में वैवाहिक/भरण पोषण सम्बन्धी पति-पत्नी के 06 वाद निस्तारित हुए। परवेज अख्तर अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-द्वितीय के न्यायालय में वैवाहिक/भरण पोषण सम्बन्धी पति पत्नी के 14 वाद निस्तारित हुए। श्रीमती स्नेहा नेगी, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-तृतीय के न्यायालय में वैवाहिक/भरण पोषण सम्बन्धी पति-पत्नी के 11 वाद निस्तारित हुए। सुनील प्रसाद, अपर जिला जज-षष्टम के न्यायालय में निस्तारित 57 वादों में से दीवानी के 04 वाद निस्तारित हुए एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 07 वाद में रू0 2343000-00 बतौर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये व विद्युत अधिनियम के 46 वादों का निस्तारण किया गया। हरि प्रसाद, अपर जिला जज-दशम के न्यायालय में निस्तारित मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 02 वादों में रू0 632000-00 बतौर प्रतिकर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये।
हेमेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला जज/एफ0टी0सी0 के न्यायालय में निस्तारित 09 वादों में से फौजदारी के 06 वाद एवं दीवानी का 01 वाद निस्तारित हुआ एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के निस्तारित 02 वादों में से रू0 520000-00 बतौर प्रतिकर पीड़ित व्यक्तियों को दिलाये गये। राजेश कुमार मिश्र, अपर जिला जज/न्यू एफ0टी0सी0 के न्यायालय में फौजदारी का 01 वाद निस्तारित हुआ। विकास श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजि0 के न्यायालय में निस्तारित 552 फौजदारी वादों में रू0 108810-00 अर्थदण्ड वसूल हुआ। श्रीमती सीमा सिंह, सिविल जज (व0प्र0) के न्यायालय में निस्तारित 32 वादो में से दीवानी के 15 वाद एवं उत्तराधिकार के रू0 10582342-00 की राशि के 17 वाद निस्तारित हुए। संदीप चैधरी अपर मुख्य न्यायिक मजि0-प्रथम के न्यायालय में निस्तारित 490 फौजदारी वादों में रू0 207340-00 अर्थदण्ड वसूल हुआ। सुश्री अमृषा श्रीवास्तव सिविल जज (क0प्र0) के न्यायालय निस्तारित 17 वादों में से दीवानी के 06 वाद एवं उत्तराधिकार के रू0 792834-00 की राशि के 11 वाद निस्तारित हुए। सुश्री अंकिता श्रीवास्तव, न्यायिक मजि0 के न्यायालय में निस्तारित 393 फौजदारी वादों में रू0 55460-00 अर्थदण्ड वसूल हुआ। मुकेश यादव, सिविल जज/अपर मुख्य न्यायिक मजि0-मोहम्मदी के न्यायालय में फौजदारी के निस्तारित 211 वादों में रू0 96070-00 अर्थदण्ड वसूल हुआ। श्रीमती उरूज फातिमा, न्यायिक मजि0 मोहम्मदी के न्यायालय में निस्तारित 216 वादों में से उत्तराधिकार के 03 वाद व फौजदारी निस्तारित 215 वादों में से रू0 69780-00 अर्थदण्ड वसूल हुआ।