खोडारे/गोण्डा-जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षाव्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के मद्देनजर खोडारे पुलिस की सक्रियता से आमजनमानस में शांतिव्यवस्था व सुरक्षा का झलक दिखाई पड़ रहा है ।
जिसमे चौकी इंचार्ज गौरा-चौकी सतेंद्र वर्मा अपने हमराहियों के द्वारा गौराचौकी बाजार में सुबह से क्षेत्र में संचालित बैंक की सुरक्षाव्यवस्था तथा शाम में समस्त बाजार में पैदल गस्त कर दुकान के सामने भीड़ न करने तथा वाहन को रोड के किनारे खड़ा करने व अनायास बिना काम के खड़े न रहने की हिदायत दिया ।
इस अवसर पर का0 टीएन गुप्ता ,राम मिलन ,नीलेश साथ मे मौजूद रहे ।
रात्रि में पैदल गश्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते चौकी प्रभारी गौरा