डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के आगमन पर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सपा पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली में बैठाए रखा गया
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। लखीमपुर में सोमवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आगमन के चलते जनपद में कोई व्यवधान न पड़े इसलिए पुलिस ने सपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को मोहम्मदी रोड स्तिथ पूर्व विधायक के आवास पर नजरबंद किया गया। इसके पूर्व नगर क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय के उद्घाटन के पूर्व कुछ कार्यकर्ताओं ने फीता काटकर खबर वायरल कर दी थी। सपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं में आकाश लाला , पंकज लाला, रजत गुप्ता, बाबी वर्मा समेत कई कार्यकर्ता को घंटो पुलिस हिरासत में रखा गया।