बस्ती-कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर खजुहा गांव के पास बस्ती की तरफ से अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बाइक सवार बीटेक छात्र आशीष त्रिपाठी पुत्र सतीश चंद्र त्रिपाठी निवासी सोनबरसा बुजुर्ग, थाना चौरी चौरा,जनपद गोरखपुर का निवासी था। युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आशीष नंदिनी नगर कालेज गोंडा में बीटेक का छात्र था और वह आज शाम अपनी बाइक से अपने कॉलेज गोंडा जा रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।