
गोंडा- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ( यूटा) जनपद गोण्डा इकाई ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विस्तृत वार्ता कर माँगपत्र सौंपा ।संगठन ने मांग पत्र के माध्यम से भीषण शीत लहर एवम ठंढ के मद्देनजर नौनिहालों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में अवकाश करने एवं विद्यालय का समय परिवर्तन करने की माँग की । संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यापकों के पदस्थापन कार्यवाही में देरी होने पर नाराजगी जताई । उन्होंने बताया कि पदस्थापन की कार्यवाही अगले सप्ताह तक पूर्ण कर ली जाएगी । संगठन द्वारा बार बार शिक्षक साथियों के अवशेष भुगतान हेतु माँग की, लेकिन अभी भी जनपद में सैकड़ो ऐसे शिक्षक साथी है जिनका अवशेष भुगतान का आदेश नही हुआ है । अतः अवशेष भुगतान आदेश जारी करने की माँग की ।शिक्षकों के अवशेष भुगतान हेतु जो आदेश जारी हुए हैं उनका भी भुगतान न होने की बात कही , जिस पर बेसिक शिक्षा महोदय ने वित्त एवं लेखा अधिकारी से बात की ।
शासन द्वारा शिक्षकों के परिचय पत्र हेतु अवमुक्त की गई धनराशि को शीघ्रातिशीघ्र जारी करने एवं ड्रेस वितरण के द्वितीय क़िस्त के भुगतान संबंधित राशि को खातों में अविलम्ब प्रेषित की जाने की माँग की ।
ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, जिला संरक्षक हेमंत तिवारी, जिला महामंत्री आत्रेय मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल कृष्ण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सादिक अली, जिला संगठन मंत्री बृज भूषण पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी,जिला प्रचार मंत्री शशि भूषण तिवारी, जिला संयुक्त मंत्री प्रदीप सिंह, अध्यक्ष मनकापुर विनय मिश्र, अध्यक्ष इटियाथोक आशीष शुक्ला,जिला अध्यक्ष अनुदेशक संघ अजय सिंह, अरविंद वर्मा, सोनू किसन, सुधाकर त्रिवेदी आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।