लखनऊ -नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ में आज कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ। आज हुए इस प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति को प्रदर्शन के दौरान गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे केजीएमयू में भर्ती किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमे नहीं पता है कि उस व्यक्ति की कैसे मौत हुई। ओपी सिंह ने कहा कि हमारी ओर से फायरिंग नहीं की गई, मुझे नहीं पता कि उस व्यक्ति की कैसे मौत हुई है, मुझे नहीं लगता है कि इस मौत का प्रदर्शन या पुलिस की कार्रवाई से कुछ लेना-देना है।
बता दें कि आज लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। सीतापुर रोड पर शिया कॉलेज से पहले स्थित मदेयगंज पुलिस चौकी पर प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने हमला बोलकर आग लगा दी। गलियों में पथराव हुआ और सरकार विरोधी नारेबाजी की गई। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायर व लाठीचार्ज किया। लखनऊ में हुई हिंसा की जानकारी देते हुए ओपी सिंह ने कहा कि शहर में हालात अब सामान्य हैं, कुछ जगहों पर घटनाएं हुई हैं जहां पर प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वह इकट्ठा होंगे। इन लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और मीडिया की ओबी वैन को आग लगा दी। हमने उनका पीछा किया और उनके उपर आंसू गैस के गोले फेंके, फिलहाल हालात काबू में हैं
ओपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में हुई हिंसा में कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हम तमाम सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं। एसएसपी लखनऊ इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे, हम किसी को भी बख्शेंगे नहीं जो इस हिंसा में शामिल है। बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि जिन लोगों ने हिंसा की है, उनकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जाएगी और उनसे हुए नुकसान की भरपाई उनकी संपत्ति को सीज करके की जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनकी संपत्ति की सीज किया जाएगा और उनसे हुए नुकसान की भरपाई कराई जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यूपी और लखनऊ में हुई हिंसा को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमेरिका से योगी आदित्यनाथ को फोन करके हालात की जानकारी ली। इस दौरान फोन पर योगी आदित्यनाथ ने राजनाथ सिंह को प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी।